राशिद/सिद्धार्थनगर: जनपद में एक दिन में कोरोना वायरस के 13 नये केस मिलने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं, मंगलवार सुबह 10 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद शाम तक और तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, सुबह 210 नमूनों की जांच में जिन 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईं थी, यह सभी सदर तहसील के गंगा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में क्वारंटाइन थे, शाम को मिले तीनों पॉजिटिव लोग मुंबई से लौटे हुए बताए जा रहे हैं, जिन्हें क्वारंटीन में रखकर उनके सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे, सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बर्डपुर एल वन अस्पताल में शिफ्ट किया गया है
सीएमओ सीमा राय का कहना है कि 816 लोगों की जांच कराई गई है जिसमें अब तक 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसके पहले एक मई को जनपद में दो पॉजिटिव मिले थे, जिसमें से एक इसी गंगा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में क्वारंटाइन था, जबकि दूसरा बांसी तहसील में था, दोनों का इलाज संतकबीर नगर में हो रहा है, इस तरह से जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 15 हो गई है, अचानक 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने से प्रशासन अलर्ट पर है, गंगा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के आस-पास के इलाकों में लोगों की आवजाही पर पाबंदी लगा दी गई है।