राशिद/सिद्धार्थनगर में डॉक्टर और फार्मासिस्ट के बीच विवाद इस कदर बढ़ा की फार्मासिस्ट की हार्ट अटैक से मौत हो गई, घटना से गुस्साए परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर हंगामा किया, जहां बढ़ते बवाल को देखते हुए एसडीएम सदर और पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, मामला बढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां चिकित्साधिकारी डॉक्टर श्रवण तिवारी का किसी बात को लेकर फार्मासिस्ट दिनेश यादव से विवाद हुआ, पीड़ित परिजनों का डॉक्टर पर अभद्रता करने और धमकाने का आरोप है, नाराज परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की |