सिद्धार्थनगर में कोरोना का पहला केस, दो की रिपोर्ट पॉजिटिव

सिद्धार्थनगर में कोरोना का पहला केस, दो की रिपोर्ट पॉजिटिव

राशिद/सिद्धार्थनगर: यूपी में कोरोना संक्रमितों का मामला तेजी से बढ़ता जा रहा है, शुक्रवार को सिद्धार्थनगर में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, दोनों संक्रमितों मरीजों को संतकबीर नगर में आइसोलेशन के लिए भेजा गया है इसके साथ ही सदर और बांसी तहसील के दोनों आइसोलेशन सेंटरों में सेनिटाइजेशन कराया जा रहा है

जिलाधिकारी दीपक मीणा का कहना है कि जिन दो व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, वे दोनों पहले से ही सदर और बांसी तहसील के क्वारंटाइन सेंटर में थे, महामाया पॉलिटेक्निक सेंटर में क्वारंटाइन युवक 19 अप्रैल को मुंबई से लौटा था जबकि सदर के गंगा पब्लिक स्कूल क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया दूसरा युवक 18 अप्रैल को कानपुर से आया था, दोनों सेंटरों में जितने भी लोग हैं सबका सैंपल लिया जा रहा है, इन दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों का किसी से कोई संपर्क नहीं था, आपको बता दें कि इससे पहले सिद्धार्थनगर में कोरोना का एक भी केस नहीं होने से जिले को ग्रीन जोन में रखा गया था|

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *