राशिद फारुकी/सिद्धार्थनगर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ने के लिए डुमरियागंज के सांसद और वरिष्ठ नेता जगदंबिका पाल ने जिलाधिकारी दीपक मीणा को 50 हजार मास्क के साथ 10 हजार सेनिटाइजर लोगों को वितरण के लिया सौंपा
मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि दुनिया भर के देशों ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की सराहना की, देश में कोई भूखा ना रहे उसको देखते हुए पीएम मोदी ने 1 लाख 70 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की है , वहीं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दरमियान किसान, मजदूर, नौजवान, बुजुर्ग और गरीबों की तमाम योजनाओं के जरिए उनके खातों में सीधे धन भेजा और प्रदेश में कोई भूखा न रहे इसके लिए 1 अप्रैल से गरीबों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण की व्यवस्था की है।