महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर परिवार के साथ शनिवार को रामलला का दर्शन किया, इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए उद्धव ने कहा कि ‘मैं बीजेपी से अलग हुआ हूं, हिंदुत्वसे नहीं’ हम सभी रामभक्त मिलकर राम मंदिर बनाएंगें, उद्धव ठाकरे ने मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये सहयोग की बात कही, साथ ही उद्धव ठाकरे ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी से अपील कि महाराष्ट्र से आने वाले भक्तों के लिए हमें भवन निर्माण करने जमीन दें, उद्धव ने 28 नवंबर को महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा के साथ गठबंधन कर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला अयोध्या दौरा था, कोरोना वायरस के कारण सरकार की एडवायजरी के बाद सीएम उद्धव ठाकरे के सरयू आरती और जनसभा कार्यक्रमों को रद्द किया गया।