उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का दिल्ली एम्स में निधन हो गया, सोमवार की सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली, सीएम योगी के पिता को लीवर और किडनी की समस्या थी, 13 मार्च को उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था रविवार देर रात तक उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी पिता के निधन की सूचना के वक्त सीएम योगी 11 समितियों के अध्यक्षों के साथ कोरोना वायरस की समीक्षा बैठक कर रहे थे, सूचना मिलने के बाद करीब आधे घंटे तक वो बैठक करते रहे, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सरकार के सभी मंत्री, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने सीएम योगी के पिता के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है।