जीतेंद्र/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विरोधी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, कि देश महामारी के दौर से गुजर रहा है, और इस नाजुक समय में भी कुछ लोग राजनीति से बाज नहीं आ रहे हैॆ यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, विरोधी दल कोरोना के खिलाफ देश की इस लड़ाई को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं, पहली बार देश में आपदा के समय में गरीबों, मजदूरों, महिलाओं और निराश्रितों के लिए एक लाख 70 हजार करोड़ पीएम गरीब कल्याण पैकेज के रूप में घोषणा हुई है, इस मुसीबत की घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार बिना भेदभाव के सभी वर्गों के साथ खड़ी है, यूपी में श्रमिक-कामगार और छात्रओं को सरकारी वाहनों से उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार इतना कुछ कर रही है, फिर भी कुछ दल हर मुद्दे पर राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं, गंदी सोच से राजनीति करने वालों को जनता खुद जवाब देगी, उत्तर प्रदेशवासी कोरोना वायरस को परास्त करने के लिए पहले की ही तरह धैर्य और संवेदनशीलता के साथ सहयोग करें।