सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई को करेगा घोषित

सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट 15 जुलाई को करेगा घोषित

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट 15 जुलाई तक जारी किया करेगा, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के मामले में शुक्रवार को एक बार फिर सुनवाई हुई, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई के परीक्षा रद्द करने और असेसमेंट प्रक्रिया की स्कीम को मंजूरी दे दी है, बोर्ड बाकि परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स के रिजल्ट आयोजित हो चुके एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जारी करेगा, सीबीएसई बोर्ड ने आज सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के जिन छात्रों ने परीक्षा पूरी कर ली है, उनका सामान्य रूप से रिजल्ट आएगा, जबकि जिन छात्रों ने तीन से ज्यादा पेपर दिए हैं, बचे हुए पेपर के लिए उनका रिजल्ट सर्वश्रेष्ठ तीन विषयों के औसत नंबर के हिसाब से दिया जाएगा, इसके अलावा जिन छात्रों ने 1 या 2 पेपर दिए हैं, उनके नंबर बोर्ड की परफॉर्मेंस और इंटरनल/प्रैक्टिकल असेसमेंट के आधार पर दिया जाएगा, इसके अलावा जिन छात्रों ने 1 या 2 पेपर खत्म किए, उनके नंबर बोर्ड की परफोर्मेंस और इंटरनल/प्रैक्टिकल असेसमेंट के आधार पर दिया जाएगा, दरअसल कोरोना के कहर को देखते हुए कुछ अभिभावकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाल कर मांग की थी, कि सीबीएसई ने बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं जो जुलाई में कराने का फैसला किया गया है, उन्हें रद्द किया जाए, जिसके बाद 25 जून को सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, लेकिन 12वीं के बच्चों को पेपर देने का विकल्प भी दिया गया है, अगर छात्र पेपर देना चाहते हैं तो परीक्षा कराई जाएंगी, लेकिन ये तब होगा जब कोरोना संक्रमण का खतरा कम होगा, सुप्रीम कोर्ट ने आज इसी मसले पर सुनवाई करते हुए सीबीएसई की असेसमेंट और रिजल्ट की स्कीम को मंजूरी दे दी |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *