शिवा मौर्या/रायबरेली पुलिस ने मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटपुरवा में सीमेंट ट्रक लूट और दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमित सिंह उर्फ मोनू सिंह को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, भदोखर थाने की पुलिस ने देर रात गश्ती के दौरान एक शख्स के संदिग्ध होने पर पूछताछ की तो आरोपी गाड़ी लेकर भागने लगा, तभी पुलिस ने अन्य थाना क्षेत्रों में फोन करके घटना के संबंध में जानकारी दी, मौके पर पहुंची स्वाट टीम और अन्य थानों की फोर्स ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो भाग रहे आरोपी अमित सिंह उर्फ मोनू ने पिस्टल से पुलिस पर फायर कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने आरोपी के पैर पर गोली मारी, घायल अवस्था में अमित सिंह उर्फ मोनू को जिला अस्पताल लाया गया है, आपको बता दें कि 14 अगस्त की रात बिड़ला सीमेंट फैक्ट्री से 640 बोरी सीमेंट लदा ट्रक लेकर निकले चालक व क्लीनर गायब हो गए थे, 19 अगस्त को ड्राइवर और 23 अगस्त को क्लीनर का शव महराजगंज नहर में मिला था, दोनों की लोहे के राड से हमला कर हत्या की गई थी, इस केस में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार करके भेजा गया है, रायबरेली पुलिस ड्राइवर और क्लीनर हत्याकांड के मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी अमित सिंह उर्फ मोनू की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, जिसे मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने धर दबोचा|
