सुप्रीम कोर्ट: सुशांत सिंह केस की CBI जांच,मुंबई पुलिस और रिया को झटका!

सुप्रीम कोर्ट: सुशांत सिंह केस की CBI जांच,मुंबई पुलिस और रिया को झटका!

नई दिल्ली: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना अहम फैसला सुना है, सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद अब सुशांत सिंह केस की जांच मुंबई पुलिस नहीं, बल्कि सीबीआई ही करेगी, सुप्रीम कोर्ट ने केस की जांच का अधिकार सीबीआई को देकर केंद्र सरकार के फैसले पर मुहर लगा दी है, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस के साथ एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका लगा है, महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की जांच खुद करना चाहती थी, जबकि एक्ट्रेस रिया इस मामले को पटना से मुंबई ट्रांसफर करवाना चाहती थीं, वहीं सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब दो महीने होने के बाद मुंबई पुलिस की कार्रवाई से दुखी सुशांत का परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा था, सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बिहार में दर्ज एफआईआर को भी सही ठहराया है, इसके अलावा, मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले संबंधित यदि कोई अन्य मामला भी दर्ज है तो उसकी जांच भी सीबीआई ही करेगी, न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ ने सुशांत सिंह मौत मामले पर फैसला सुनाया है, आपको बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *