देशभर में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का खुलासा चाहते हैं वही उनके रहस्मयी मौत को लेकर हो रही जांच के बीच महाराष्ट्र सरकार ने भी शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया, जिसमें महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई जांच का विरोध किया है, प्रदेश सरकार ने सील बंद लिफाफे में जांच की प्रगति रिपोर्ट सर्वोच्च अदालत में दाखिल की है, सुप्रीमकोर्ट में दायर जवाब में महाराष्ट्र सरकार ने बिहार सरकार पर कई आरोप लगाए, महाराष्ट्र सरकार ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा, कि बिहार सरकार के पास केवल जीरो एफआईआर दर्ज करने का अधिकार था, जिसके बाद उन्हे हमारे पास भेजना था, लेकिन उन्होने जांच शुरु कर दी जिसका उन्हे कोई अधिकार नहीं था, जांच गैरकानूनी है तो बिहार सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश कैसे कर सकती है, केंद्र सरकार का बिहार की अनधिकृत सिफारिश मानना केंद्र-राज्य संबंधों की संवैधानिक मर्यादा के खिलाफ है, दूसरी ओर सुशांत सिंह के पिता के के सिंह ने भी रिया चक्रवर्ती की ट्रांसफर याचिका के जवाब में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है, के के सिंह ने कहा है कि एक्ट्रेस रिया ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी पर दबाव बनाया था, केके सिंह ने रिया पर आरोप लगाया कि उन्होंने गवाहों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है|