सुशांत सिंह राजपूत केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, सुशांत सिंह केस में रिया का ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आया है, और अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बड़े पैमाने पर इसकी जांच करेगा, कुछ समय पहले रिया चक्रवर्ती और मिरांडा सुशी नाम के शख्स के बीच बातचीत सामने आई थी जिसमें हैश की बात की गई थी, हालांकि रिया और सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी की चैट में बड़ी बात सामने आई, 25 नवंबर 2019 को रिया ने जया शाह को मैसेज में लिखा था- कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ 4 बूंद डालो और उसे पीने दो, इसकी किक आने में 30 से 40 मिनट लगेगा, अब इनके सामने आने के बाद सुशांत केस में नया मोड़ आता नजर आ रहा है|
हालांकि रिया के वकील ने दावा किया है कि रिया ने जिंदगी में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया और वो ब्लड टेस्ट के लिए तैयार है, उधर सीबीआई जांच के छठे दिन ताबड़तोड़ पूछताछ जारी है, इस केस में संदीप सिंह की भूमिका भी शक के घेरे में है, संदीप सिंह खुद को सुशांत का करीबी दोस्त बताते आए हैं लेकिन उनकी कॉल डिटेल्स कुछ और ही तथ्य सामने आ रहे हैं, सीबीआई कभी भी रिया और उनके परिजनों के साथ ही संदीप सिंह को भी समन कर सकती है, वहीं इस केस में ड्रग्स एंगल पर सवाल करते हुए बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, आखिरकार इस प्रकरण में कौन बॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं, क्या महाराष्ट्र सरकार किसी नेता को बचाने की कोशिश कर रही है ?