सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों पर सीबीआई की FIR

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों पर सीबीआई की FIR

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के साथ ही उनके परिजन इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी, और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, और सुशांत सिंह के मौत मामले की जांच के लिए SIT गठित की गयी है, इस केस को पुलिस अधीक्षक नूपुर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष जांच दल जांच करेगा और इसकी निगरानी डीआईजी गगनदीप गंभीर और संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर करेंगे, वहीं FIR की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए CBI ने बिहार पुलिस से संपर्क किया है, मालूम हो मुंबई के उपनगर बांद्रा के अपने अपार्टमेंट में सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को छत से फांसी से लटकते पाए गए थे और तब से मुंबई पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है, जिस पर पटना निवासी सुशांत राजपूत के बुजुर्ग पिता कृष्ण किशोर सिंह की शिकायत पर बिहार पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी थी, वहीं सुशांत के पिता की शिकायत पर प्रवर्तन निदेशालय ने भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक्टर रिया चक्रवर्ती को 7 अगस्त को पूछताछ के लिए समन किया है |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *