अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की मिस्ट्री में रोज नये खुलासे हो रहे हैं, करीब डेढ़ महीने से केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस पर बिहार पुलिस का गंभीर आरोप है, कि मुंबई पुलिस केस को सुलझाने के बजाए उसमें रोड़े पैदा कर रही है, अब सुशांत के परिवार की तरफ से उनके वकील विकास सिंह ने भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है, उनका साफ कहना है कि मुंबई पुलिस बिहार पुलिस को जांच नहीं करने दे रही है, देशभर से सुशांत राजपूत को इंसाफ के लिए उठ रही मांग के बीच लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की, इस दौरान एलजेपी नेता चिराग पासवान ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से CBI जांच की मांग की|
देशभऱ मुंबई पुलिस की कार्यशैली पर उठते सवाल के बीच सोमवार को मुंबई पुलिस ने सुशांत केस में अब तक की गई जांच के डिटेल्स की जानकारी दी थी, मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने बताया कि एक्टर ने सुसाइड से पहले गूगल पर क्या तीन चीजें सर्च की थीं, इनमें बाइपोलर डिसॉर्डर, स्तिजोफ्रेनिया, पेनलेस डेथ और उनका नाम शामिल था, मुंबई पुलिस ने ये भी खुलासा किया कि सुशांत और रिया के बीच अनबन चल रही थी, उनके रिश्ते में काफी सारे उतार चढ़ाव थे, इसी वजह से सुशांत की दिमागी हालत ठीक नहीं थी जिससे रिया भी काफी परेशान थीं, वहीं सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने बड़ा बयान देते हुए आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस केस की जांच में अड़ंगा लगा रही है, पहली बार ऐसा देखा जा रहा है कि जांच अधिकारियों को काम नहीं करने दिया जा रहा है, जिससे आरोपी को फायदा मिलता है, लिहाजा हमने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से निवेदन किया है, कि वह इस केस में सीबीआई जांच की सिफारिश करें |