नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में ड्रग एंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो की गिरफ्त में आई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने इस पूरे मामले में कई और बॉलीवुड स्टार्स के नामों का खुलासा किया है, ड्रग्स मामले में अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह का नाम सामने आने के बाद रकुल प्रीत सिंह दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खट खटाया है, रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल करते हुए, उनके खिलाफ हो रही मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग की है, उन्होंने कहा है कि मीडिया में चलाई जा रही खबरों के जरिए उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है, रकुलप्रीत ने याचिका में कहा है कि सुशांत राजपूत मामले में उनका नाम सामने आने के बाद मीडिया ट्रायल शुरू हो गया है, रकुलप्रीत ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि वो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निर्देश दें कि उनके खिलाफ मीडिया में कवरेज बंद की जाए।
अपनी याचिका में रकुलप्रीत ने कहा कि उन्हें शूटिंग के दौरान पता चला कि रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स मामले में उनका और सारा अली खान का नाम लिया है, जिसके बाद से मीडिया में उनको लेकर कई तरह की गलत खबरें चलाई जाने लगी है, रकुलप्रीत के वकील ने आरोप लगाया कि मीडिया रकुलप्रीत को हैरेस कर रहा है, इस पर कोर्ट ने रकुलप्रीत से ये भी सवाल किया कि उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को ऑफिशियल शिकायत क्यों नहीं दी।