पटना: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती खिलाफ पटना के राजीव नगर पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई है, उन्होंने रिया चक्रवर्ती पर अपने बेटे सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है, सुशांत सिंह के परिवार का आरोप है, कि उसने उसे आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान किया, सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने FIR दर्ज करवाने के बाद रिया चक्रवर्ती पर आरोप लगाते हुए है कहा कि रिया ने उनके बेटे को ब्लैकमेल किया था, सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने अपने बयान में कहा, मेरा बेटा फिल्म लाइन छोड़कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था, उसका दोस्त महेश उसके साथ कुर्ग जाने के लिए तैयार था, तब रिया ने इस बात का विरोध किया था कि तुम कही पर नहीं जाओगे और अगर मेरी बातें नहीं मानोगे तो मैं मीडिया में तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट दे दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम पागल हो, पिता ने बयान में दावा किया है कि 8 जून तक रिया चक्रवर्ती सुशांत राजपूत के साथ रह रही थी, इसके बाद वह घर से सारा सामान नकदी, जेवरात, लैपटॉप, पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड और उनके पिन नबंर और सुशांत के जरूरी दस्तावेज और इलाज के सारे कागज लेकर चली गई थी, सुशांत के पिता का आरोप है कि उन्हें मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है, अधिक उम्र होने की वजह से वो अब भागदौड़ नहीं कर सकते थे, इस कारण उन्होंने पटना पुलिस से सुशांत की मौत की जांच करने की मांग की है, मुकदमा दर्ज होते ही पटना पुलिस की चार सदस्यीय टीम मुंबई रवाना हो गई, टीम में दो इंस्पेक्टर और दो सब इंस्पेक्टर शामिल है, वहीं सुशांत के फैन्स और अन्य कई सेलिब्रिटीज का भी कहना कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए, जबकि सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का कहना है कि परिवार CBI सीबीआई जांच की मांग अभी इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि वह मुंबई पुलिस की जांच खत्म होने के इंतजार में है, दरअसल श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर सुशांत को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी, जिस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने उनसे पूछा कि आप और आपका परिवार सीबीआई जांच की मांग क्यों नहीं कर रहे हैं, अगर उनका परिवार सीबीआई जांच की मांग करता है तो पूरा देश उन्हें सपोर्ट करेगा, अपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में अपने घर पर मृत पाए गए थे, सुशांत केस में मुंबई पुलिस की जांच अभी जारी है, और अभी तक एक्टर के परिवार, दोस्त, गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और कई फिल्ममेकर्स का बयान दर्ज हो चुके हैं |