अखिलेश कुमार/कौशांबी जनपद की मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली पुलिस ने एक बीस हजार रुपये के इनामी चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से सेना के अधिकारी के घर से चोरी की गई पिस्टल बरामद किया है, गिरफ्तार चोर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर दो साल पहले नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र से सेना के अधिकारी के घर में घुसकर उनकी सरकारी पिस्टल और नगदी चोरी की थी, सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश पहाड़पुर व भैरमपुर गांव के बीच में किसी योजना को अंजाम देने के लिए खड़ा है, जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए बदमाश को पकड़ा पूछताछ में चोर ने अपना नाम बिनेश सिंह उर्फ छोटू बताया जमा तलाशी में एक पिस्टल बरामद हुई, पूछताछ में पता चला कि बरामद पिस्टल दो साल पहले नोएडा के सेक्टर 39 के सेक्टर 108 स्थित एक सेना के अधिकारी के घर से चोरी की गई थी, इस वारदात में बिनेश सिंह का बिहार में रहने वाला एक साथी भी शामिल था। अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक कौशांबी की पुलिस नोएडा की पुलिस से सेना के अधिकारी की बरामद पिस्टल के बाबत जानकारी साझा करेगी।
![सेना अधिकारी की पिस्टल चोरी करने वाला 20 हजार का इनामी चोर गिरफ्तार](http://www.samacharindia24.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200825_021632.jpg)