देशभर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ने वाले ‘कोरोनावीरों’ को सेना के तीनों अंगों ने सलामी दी, कोरोना वायरस से शिकस्त देने में जुटे डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी औऱ पुलिसबल का सेना के जवानों ने आभार प्रकट करते हुए पुष्पवर्षा की, दिल्ली के पुलिस वॉर मेमोरियल से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई और जहां राजधानी के एम्स और सफदरजंग समेत दिल्ली के कई अस्पतालों पर सेना की ओर से पुष्पवर्षा की गई है वहीं देश के कई राज्यों में भी सेना ने स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान में पुष्पवार्षा की
शुक्रवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने घोषणा की थी, कि आज देश में पूर्व से पश्चिम तक, उत्तर से दक्षिण तक इन ‘कोरोना योद्धाओं’ का सम्मान होगा, इसके पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान जताते हुए देशवासियों ने ताली, थाली और शंखनाद किया था, अब सेना की ओर से की जा रही पुष्पवर्षा से ‘कोरोना वारियर्स’ काफी खुश हैं उनका कहना है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सेना का ये योगदान उनके जज्बे को ताकत देता है।