अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस को आखिरकार कामयाबी मिल गई, मुंबई पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को आज रविवार सुबह ठाणे से गिरफ्तार किया है, इस आरोपी की नागरिकता पर सवाल उठ रहे हैं।

मुंबई पुलिस का कहना है कि मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेशी है, और अवैध रूप से भारत में घुस आया था, इसके अलावा पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, सैफ अली खान पर हमले का आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद बांद्रा बस स्टॉप पर सोता रहा, पुलिस ने आरोपी के बैग से हथौड़ा, पेचकस, रस्सी सहित कई चीजें बरामद की हैं, पुलिस का कहना है कि जांच में यह पता चला है कि आरोपी इस बात से बेखबर था कि उसने एक बॉलीवुड अभिनेता के घर घटना को अंजाम दिया।