रंगेश सिंह/सोनभद्र: कोरोना महामारी के खिलाफ जंगल में पहली पंक्ति पर मोर्चा संभालने वाले पुलिसकर्मियो का राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत की सोनभद्र इकाई की ओर से अभिनंदन किया गया। ‘कोरोना फाइटर्स’ का सम्मान करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के यूपी पूर्वी जोन के अध्यक्ष ऋषि झा ने कहा कि कोरोना संकट में जहां संपूर्ण विश्व सहित भारत इस महामारी को झेल रहा है ऐसे वक्त में करोनावीर के रूप में पुलिस, पत्रकार, सफाई कर्मी और डॉक्टरों की अहम भूमिका है, इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संघ के कई कार्यकर्ता और पत्रकार भी मौजूद रहे।