रंगेश सिंह/ सोनभद्र में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर के नहर में गिरने से ड्राइवर समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, हादसा चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी इलाके का है जहां बुधवार की दोपहर एक टैक्टर थ्रेशर जोड़ने के लिए सोन पम्प नहर की सड़क पर चढ़ाया जा रहा था, इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सोन पम्प के मुख्य नहर में जा गिरा,जिसकी चपेट में आने से पकरियवा टोला निवासी ड्राइवर जीतेन्द्र यादव और चन्द्रदेव यादव की मौके पर मौत हो गयी, हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनो शवों को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।