रंगेश सिंह/सोनभद्र: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश पूरी तरह अलर्ट पर है, तो वहीं यूपी के सीमांत जिला सोनभद्र की स्थिति का आईजी पीयूष श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जायजा लिया, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ , झारखण्ड के बार्डर पर तैनात अन्तर प्रान्तीय पुलिस जवानों को आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने कई दिशा निर्देश दिया, और अन्तर प्रान्तीय राज्यों के सीमाओं को पूरी तरह से बन्द करने का निर्देश दिया,

वहीं सोनभद्र एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है, मध्यप्रदेश ,छत्तीसगढ़ , झारखंन्ड और बिहार का कोई भी व्यक्ति यूपी में नहीं आ सकता और न ही यूपी का कोई व्यक्ति अन्य राज्यों में प्रवेश कर सकता है, उन्होंने ने पुलिसकर्मियों से कहा कि पैदल आने जाने वाले रास्तों पर भी निगरानी रखें ताकि कोई चोरी चुपके बार्डर पार न कर सके।