रंगेश सिंह/सोनभद्र: कोरोना संक्रमण में जारी लॉकडाउन के बीच राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने जरुरतमंदों के लिए हाथ बढ़ाया है, संगठन की ओबरा शाखा ने रविवार को जनपद के बेहद पिछड़े इलाके खारड़ के परसोई ग्राम सभा में 200 घरों को राशन किट और गमछा प्रदान किया गया, ओबरा से करीब 15 किमी दूर बेहद पिछड़े इलाके में राशन वितरण के दौरान शाखा संरक्षक इं .केएस.सिंह,तमाम अभियंता और सीओ भास्कर वर्मा, दलबल के साथ मौजूद रहे।
इस अवसर पर उत्पादन निगम अध्यक्ष इं. आर जी सिंह ने कहा कि संगठन इस कोरोना के संकट काल में जरूरतमन्दों की मदद के लिए तत्पर है, ऐसे समय में संगठन के सदस्यों का थोड़ा थोड़ा सहयोग ही बड़ी राहत पहुंचा सकता है।