रंगेश सिंह/सोनभद्र: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29 वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को सोनभद्र में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 1 दिन का न्याय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत प्रति मजदूर को 200 रुपये दिया गया, साथ ही यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आशुतोष दुबे ने सरकार से मांग की, इस कोरोना वायरस के चलते श्रमिकों के रोजगार छिन गए हैं, इसलिए 200 प्रतिदिन के हिसाब से महीने के 6000 रुपये प्रत्येक मजदूर को दिया जाए।
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को सैनिटाइजर और मास्क भी वितरित किया ।