रंगेश सिंह/सोनभद्र:लॉकडाउन के बीच मिर्जापुर मंडल कमिश्नर प्रीती शुक्ला ने आला अधिकारियों के साथ राबर्ट्सगंज में गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया, खाद्य विभाग के क्रय केंद्र पर पहुंची मंडलायुक्त ने किसानों के भुगतान की स्थिति का जायजा लिया,और गेहूं क्रय केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही सैनिटाइजेशन के निर्देश दिये, इस दौरान कमिश्नर के साथ डीएम एस. राजलिंगम ,डीआईजी, एसपी समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
गेहूं क्रय केंद्र पर निरीक्षण के दौरान कमिश्नर प्रीती शुक्ला ने किसानों से उनका हालचाल पूछा, और किसानों को कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुंह को कपड़े से बांधने की सलाह दी,आपको बता दें की अब तक किसानों ने गेहूं की करीब 80 फीसदी कटाई कर ली है जिसके बाद किसान अपने आनाज को लेकर गेहूं क्रय केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।