सोनभद्र में कोरोना का खतरा, खनन पट्टे में लगी गाड़ियां बढ़ा सकती हैं संक्रमण !

सोनभद्र में कोरोना का खतरा, खनन पट्टे में लगी गाड़ियां बढ़ा सकती हैं संक्रमण !

रंगेश सिंह/सोनभद्र: दुद्धी विकासखंड की पीपरड़ीह पट्टे पर सशर्त बालू खनन में जुड़ी सैकड़ों गाड़ियां बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश , उत्तर प्रदेश समेत कई प्रांतों से आकर लंबी- लंबी कतारों में खड़ी हैं लॉकडाउन में इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों के जमा होने पर स्थानीय लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है, जिसको देखते हुए दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, प्रमुख सचिव खनन यूपी और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत की थी, कि कई प्रदेश से आने वाले ट्रक चालक लाकडाउन में फंसे संक्रमित मरीजों को चोरी छुपे ट्रक पर लेकर आ रहे हैं, जिससे अब तक सुरक्षित जिला सोनभद्र ग्रीन जोन से कोरोना संक्रमितों की श्रेणी में आ सकता है,

इस पर संज्ञान लेते उप जिलाधिकारी दुद्धी सुशील यादव, क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां बालू खनन कर्मचारियों और ट्रक ड्राइवर समेत उनके सहायकों की थर्मल स्क्रीनिंग की और कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की अहमियत बताया, लेकिन दूसरे दिन नियम कानून को दर किनार कर स्थिति पहले जैसी हो गई, अब सवाल उठाता है कि लॉकडाउन में जहां आम आदमी घरों में कैद हैं, वहीं इस इलाके में बिना मास्क के बड़ी संख्या में ट्रकों के ड्राइवर, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंस की अनदेखी कर सैकड़ों की तादाद में खड़े ट्रक कहीं सोनभद्र को खतरे में तो नहीं डाल रहे हैं|

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *