रंगेश सिंह/सोनभद्र: कोरोना संक्रमण के खिलाफ देशभर में जंग जारी है, तो वहीं चार- चार प्रदेशों की सीमाओं से जुड़ा सोनभद्र सघन लॉकडाउन में कोरोना सेनानियों की मुस्तैदी के चलते कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त है, ऐसे में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टरों का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर सम्मान किया, इस मौके पर कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष अशुतोष कुमार दुबे ने डॉक्टरों पर हो रहे हमले की निंदा करते हुए हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की,

वहीं दूसरी ओर ओबरा के बीएमएस कार्यालय पर कोरोना की जंग में योगदान देने वाले पत्रकारों का पुष्प वर्षा करके बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया, बीजेपी नेताओं ने कोरोना योद्धाओं को गमछा और मास्क भेंटकर कोरोना से चुनौती के लिए सतर्क किया, इस मौके पर जिलामंत्री कन्हैयालाल जयसवाल ने लोगों से आरोग्य सेतु ऐप लोड करने का निवेदन करते हुए, कहा कि कोरोनाकाल में अतिअवश्यक सेवाओं में लगे कोरोना सेनानी स्तुति के पात्र हैं, लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस बनाएं रखते हुए जरुरतमंदों की मदद करें।