उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पहाडियों के गर्भ में सोने के विशाल भंडार मिला है, इलाके की सोन पहाड़ी में 2700 टन सोना और हरदी क्षेत्र में 646.15 टन सोने का भंडार होने का अनुमान है, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की, और अब ई-टेंडरिंग से नीलामी की प्रकिया के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है, जल्द ही सोने के ब्लॉकों की नीलामी कर दी जाएगी, खनिज स्थलों की जियो टैगिंग के लिए सरकार की ओर से 7 सदस्यीय टीम गठित कर दी गई, बल्कि इसकी खोज और पुख्ता करने में वैज्ञानिकों की टीम को 40 साल का लंबा वक्त लग गया, वर्ष 2005 से जीएसआई की टीम सोने की तलाश के लिए काम कर रही थी, गहन अध्ययन करने के बाद वर्ष 2012 में टीम ने सोनभद्र में सोना होने की पुष्टि कर दी थी, इतना ही नहीं जिले के खनिज अधिकारी के.के राय का कहना है कि जिले में यूरेनियम का भी भंडार होने की संभावना है जिसकी तलाश में केंद्रीय और अन्य टीम लगी हुई हैं।
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂