रंगेश सिंह/सोनभद्र : देशभर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ने वाले कोरोना वारियर्स का राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ओबरा की ओर अभिनंदन किया गया, जहां यूपी सरकार के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने संकटकाल में बेहतर काम करने वाले ओबरा पुलिस उपाधीक्षक भास्कर वर्मा और उनकी टीम का सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र गमछा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने कहा, कि महामारी में पुलिसवाले अपने परिवार के साथ ना रह कर सभी की सुरक्षा कर रहे हैं यह बहुत सराहनीय कदम है जिसके लिए इनका सम्मान किया जाना चाहिए इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।