कोरोना वायरस संकट पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक की, आल पार्टी मीटिंग में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों को देश में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत दिए हैं, इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर एक व्यक्ति की जान बचाने की है, उन्होंने जोर देकर कहा देश की मौजूदा स्थिति सोशल इमर्जेंसी की तरह है ऐसी स्थिति में सरकार सख्त फैसले लेने के लिए मजबूर हैं, पीएम मोदी ने कहा कि कई राज्य सरकारों, जिला प्रशासनों और विशेषज्ञों ने देशव्यापी लॉकडाउन को और बढ़ाने की मांग की है, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बदलती परिस्थितियों में देश को उसी के मुताबिक अपने वर्क कल्चर में बदलाव लाने की कोशिश करनी चाहिए, सरकार की प्राथमिकता हर एक व्यक्ति की जान बचाने की है, कोरोना महामारी के कारण अब तक देश में 149 लोगों की मौत हो चुकी है, प्रधानमंत्री मोदी की सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस समेत लगभग सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाग लिया।