‘विश्व युवा कौशल दिवस’ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को संबोधित किया, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिन 21वीं सदी के युवाओं को समर्पित है, स्किल युवाओं की सबसे बड़ी ताकत है, युवा नये-नये तौर तरीकों को अपना रहे हैं, देश में अब श्रमिकों की मैपिंग का काम शुरू किया गया है, जिससे लोगों को आसानी होगी, पीएम ने कहा कि छोटी-छोटी स्किल ही आत्मनिर्भर भारत की शक्ति बनेंगी, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हर किसी को लगातार अपने स्किल में बदलाव करना होगा यही समय की मांग है, उन्होने एक प्रंसग का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे एक जानने वाले जो मुझे याद आते हैं, वो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे लेकिन उनकी हैंडराइटिंग काफी अच्छी थी, वक्त के साथ उन्होंने इसमें काफी बदलाव किए, जिसके बाद लोग उनसे काम करवाने लगे, हर किसी में अपनी एक क्षमता होती है जो दूसरों से आपको अलग बनाती है, वहीं पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी में लोग पूछते हैं कि आखिर आज के इस दौर में कैसे आगे चला जाए, इसका एक ही मंत्र है कि आप स्किल को मजबूत बनाएं, आपको हमेशा कोई नया हुनर सीखना होगा, आज दुनिया में हेल्थ सेक्टर में कई तरह के द्वार खुल रहे हैं, मोदी सरकार की यह पहल देश के युवाओं के स्किल को बढ़ाने के साथ उन्हें सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है, ‘स्किल इंडिया मिशन’ को आज पांच साल पूरे हो गये हैं, इस मौके पर स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय की ओर से डिजिटल कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है |