जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक कर्नल और एक मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं चंजी इलाके में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर हैदर समेत एक आतंकी को ढेर कर दिया, बताया जाता है कि सेना के अधिकारी आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को बचाने जा रही टीम का नेतृत्व कर रहे थे, इस ऑपरेशन में 21-राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा शहीद हुए हैं ये मुठभेड़ शनिवार से ही चल रही थी, फिलहाल अब फायरिंग रूक गई है, सेना का ऑपरेशन जारी है, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है, यहां गाड़ियों की मूवमेंट रोक दी गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हंदवाड़ा एनकाउंटर में शहीद हुए सेना के 5 जवानों को श्रद्धांजलि दी, और ट्वीट करते हुए कहा है कि हमारे साहसी सैनिकों और सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि, उनकी वीरता और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनके परिवारों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदना है