उत्तर प्रदेश सरकार ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों की शहादत को सलाम करते हुए, देश के लिए अपनी प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के नाम से उनके पैतृक गांव में सड़क का निर्माण कराने का निर्णय किया, सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को ट्वीट करके कहा, कि देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले बुलंदशहर के शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा और गाज़ीपुर के शहीद अश्वनी कुमार यादव के घरों तक सड़क निर्माण का काम पीडब्लूडी की ओर से कराया जाएगा, इन सड़कों का नाम दोनों वीर जवानों के नाम पर रखा जाएगा, साथ ही वहां शहीद द्वार भी बनवाए जाएंगे जिससे उनके बलिदान को सदैव याद रखा जाए
आपको बता दें कि 4 मई को जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में हुए एनकाउंटर में सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा और मेजर अनुज सूद समेत सेना के पांच जवान शहीद हुए थे, कर्नल आशुतोष शर्मा यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले थे जबकि अश्वनी कुमार यादव गाजीपुर के रहने वाले थे, इन शहीदों के नाम से उत्तर प्रदेश सरकार उनके पैतृक गांव में सड़क का निर्माण कराएगी।