हिमांशु चौहान/हरिद्वार; उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की पौड़ी पर आकाशीय बिजली और भारी बारिश के चलते 80 फीट की दीवर गिर गई है, गनीमत रही कि इस हादसे की चपेट में आने से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, ब्रह्मकुंड के पास हुए इस हादसे से पूरे क्षेत्र में दीवार का मलबा फैल गया|

आपको सावन के महीने में हर की पौड़ी पर बहुत भीड़ रहती है, लेकिन कोरोना संकट के कारण इस बार कांवड़ियों को यहां आने से मना किया गया है, हालांकि फिर भी स्थानीय श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच रहे हैं, उत्तर भारत में इन दिनों मॉनसून की वजह से बारिश हो रही है, उत्तराखंड में भी तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है|