बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जगदीप का निधन हो गया है वह 81 वर्ष के थे, पिछले कुछ समय से बीमार जगदीप का बुधवार शाम को उनके घर में ही निधन हुआ, जगदीप के निधन की खबर से बॉलीवुड और उनके फैंस में शोक की लहर है, जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था, मध्यप्रदेश के दतिया में 29 मार्च 1939 को जन्मे जगदीप जाफरी को अभिनय के लिए आइफा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड भी मिला था|
400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके जगदीप को साल 1975 में आई फिल्म ‘शोले’ में ‘सूरमा भोपाली’ के किरदार से खासी पहचान मिली, दर्शकों ने उनके रोल की खूब सराहना की|
जगदीप ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर साल 1951 में फिल्म ‘अफसाना’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा, और एक कॉमेडियन के तौर पर उन्होने ‘दो बीघा ज़मीन’ से शुरूआत की।