दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में राहत बचाव कार्य जारी है, इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया, कांग्रसे नेताओं के साथ राहुल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के बृजपुरी इलाके में पहुंचे, और उस स्कूल का दौरा किया, जो हिंसा के दौरान आगजनी का शिकार हुआ था, इस दौरान निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, ये स्कूल हिंदुस्तान का भविष्य है, जिसे नफरत और हिंसा ने जलाया है, इससे किसी का फायदा नहीं हुआ है, हिंसा और नफरत तरक्की के दुश्मन हैं, हिंदुस्तान को बांटा और जलाया जा रहा है, इस दौरान राहुल गांधी ने अपील करते हुए कहा कि सबको मिलकर प्यार से यहां काम करना पड़ेगा, हिंदुस्तान को जोड़कर ही आगे बढ़ा जा सकता है, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बीते दिनों राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद राजधानी दिल्ली का जीवन अब पटरी पर लौट आई है, राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में मुकुल वासनिक, कुमारी शैलजा, अधीर रंजन चौधरी, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, के सुरेश, गौरव गोगोई और ब्रह्म मोहिंद्रा शामिल थे