देश में आज 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है, इस मौके पर राजधानी दिल्ली के राजपथ पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया है, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने झंडा फहराया, गणतंत्र सामारोह में देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का शानदार प्रदर्शन किया गया, राजपथ पर सेना की परेड झाकियां और आसमान में करतब दिखाते वायुसेना के विमानों ने लोगों में रोमांच भर दिया, इस साल गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो रहे।