उत्तर भारत में पहाड़ों पर बादल फटने से भारी बारिश और भूस्खलन की चपेट में आने से हिमाचल में करीब 16 लोगों की मौत हुई है, जबकि शिमला के समरहिल इलाके में भूस्खलन की चपेट में आने से एक शिव मंदिर के मलबे में 40 से ज्यादा श्रद्धालु दब गए, कई शवों को निकाला गया, राहत औऱ बचाव अभियान जारी है, कई इलाकों में सड़कें बंद होने से प्रदेश सरकार ने स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं, और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने 14 अगस्त को प्रस्तावित परीक्षाओं को भी स्थगित किया है।
![](http://www.samacharindia24.com/wp-content/uploads/2023/08/him-1.jpg)
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बडा हादसा हुआ, जहां समरहिल इलाके में भूस्खलन की चपेट में शिव मंदिर आ गया है, जिसके मलबे में 40 से ज्यादा श्रद्धालु दब गए, 9 शव निकाले जा चुके हैं एसडीआरएफ का राहत बचाव अभियान जारी है, इससे पहले सोलन में बादल फटने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं रविवार रात बादल फटने से सोलन में दो घर बह गए, पुलिस ने बताया कि 6 लोगों को बचा लिया गया, उधर मंडी की मझबाड़ पंचायत में भी बादल फटा है, दो लोग मलबे में दब गए हैं, कुछ लापता भी हैं जिनकी तलाश जारी है, रात को भूस्खलन के बाद लगभग 11 परिवारों के घर खाली करवाए गए हैं।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर ढह गया और फागली इलाके में एक अन्य जगह कई घर मिट्टी और कीचड़ के नीचे दब गए थे, मलबे से नौ शव निकाले गए हैं, अभी भी कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिला प्रशासन राहत बचाव कार्य में मुस्तैदी से लगा है, लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।