राशिद फारुकी/सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश पुलिस हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश में उसके सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है ,कानपुर में पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दूबे को लेकर नेपाल बॉर्डर के सिद्धार्थनगर ज़िले में भी पुलिस अलर्ट पर है।
गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने के लिए उसके पोस्टर भारत नेपाल बार्डर के इलाकों में चस्पा कर दिए गए है, 5 लाख के इनामी अपराधी के नेपाल भागने की संभावनाओं के मद्देनज़र सीमा पर तैनात एसएसबी भी पैदल आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रख रही है।
वहीं पुलिस अधीक्षक विजय ढुल का कहना है कि सिद्धार्थनगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है, विकास दूबे की लोकेशन यहां कहीं भी पाई गई तो उसी वक्त उसको गिरफ्तार किया जाएगा।