दिग्गज हॉकी खिलाड़ी और तीन बार के ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सिंह सीनियर का सोमवार को निधन हो गया, दो हफ्तों से अधिक समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे बलबीर सिंह ने चंडीगढ़ के अस्पताल में आखिरी सांसें लीं, उन्हें फेफड़ों में निमोनिया और तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनका निधन हो गया, बलबीर सिंह सीनियर ने लंदन (1948), हेलसिंकी (1952) और मेलबर्न (1956) ओलंपिक में भारत के स्वर्ण पदक जीतने में अहम भूमिका निभाई थी, बता दें कि साल 2018 में आई फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार ने बलबीर सिंह का रोल निभाया था. ये कहानी 1948 के ओलिंपिक पर आधारित थी, जब बलबीर सिंह की कप्तानी में भारत ने अपना पहला हॉकी गोल्ड मेडल जीता था, इस फिल्म का निर्देशन रीमा कागती ने किया था और इसमें अक्षय के साथ मौनी रॉय, अमित साध, विनीत कुमार सिंह और सनी कौशल थे, बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत खेल जगत और बॉलीवुड में भी शोक है, अभिनेता अक्षय कुमार ने दुख जताते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘हॉकी लेजेंड बलबीर सिंह जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है, मुझे अतीत में उनसे मिलने का मौका मिला था और इस बात के लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली समझता हूं, वे बहुत बेहतरीन व्यक्तित्व वाले इंसान थे, उनके परिवार को मेरी दिल से संवेदनाएं’ |