कोरोना महामारी में संक्रमण से निपटने के लिए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है, सरकार ने देश में हर तरह की यातायात सुविधा पर पाबंदी लगाई है, अब लॉकडाउन को हटाने के कयासों के बीच खबर आ रही है कि 10 मई तक विमानन सेवा शुरु हो सकती है, भारतीय विमान कंपनी एयर इंडिया ने अपनी सेवाओं को मई के मध्य तक शुरु करेगी, फिलहाल एयर इंडिया ने अपने सभी कर्मचारियों को नहीं बुलाएगी, और कुछ कर्मचारियों की मदद से काम किया जाएगा, नेशनल कैरियर एयर इंडिया ने अपने पायलटों और केबिन क्रू को मई के दूसरे हफ्ते में कुछ हवाई सेवाएं शुरू करने की तैयारी करने को कहा है, इसके लिए उन्होंने अपने ऑपरेशन स्टाफ को मेल भेजा है, आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइड लांइस का पालन करते हुए देश के एक राज्य से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को निकालने के लिए केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी दे दी गई है।
