कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में फंसे रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने 12 मई से यात्रियों के लिए ट्रेनसेवा शुरू करने की योजना बनाई है, शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें दिल्ली से चलाई जाएंगी, जिसके लिए 11 मई को 4 बजे रिजर्वेशन मिलना शुरू हो जाएगा,रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर जानकारी दी, इन ट्रेनों के टिकट की बिक्री IRCTC वेबसाइट पर होगी, सभी कोच एसी होंगे और जिसके स्टॉप भी बेहद सीमित होंगे, इन ट्रेनों में यात्रा के लिए राजधानी ट्रेनों के बराबर किराया देना होगा, ये स्पेशल ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी।