12 सितंबर से 80 और स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी

12 सितंबर से 80 और स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी

भारतीय रेलवे ने कोरोना संकट काल में लोगों को राहत देते हुए 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है, इन ट्रेनों में सफर करने के लिए रिजर्वेशन की प्रक्रिया 10 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि 40 जोड़ी यानी की 80 ट्रेनें 12 सितंबर से शुरू होंगी, फिलहाल अभी 230 ट्रेन चल रही हैं इनके अलावा ये 80 स्पेशल ट्रेन होंगी, इनमें वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, दिल्ली से गोरखपुर तक चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस, कोटा से देहरादून चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस, लखनऊ-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, मैसूर-सोलापुर गोल गुंबज एक्सप्रेस दिल्ली से भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, इन स्पेशल ट्रेनों की सूची में हैं।

आपको बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने 22 मार्च से पैसेंजर ट्रेनों, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था, वहीं लॉकडाउन के बीच विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे मे 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया था, इसके बाद 12 मई से राजधानी स्पेशल ट्रेनें शुरू की गईं और फिर 1 जून से 100 जोड़ी और ट्रेनों को चलाया गया, इस तरह अभी 230 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, परीक्षा या अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए राज्यों से अनुरोध मिलने पर रेलवे अन्य ट्रेनों का भी परिचालन करेगा।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *