नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाओं पर 15 जुलाई तक पर रोक लगी दी है, नगर विमानन महानिदेशालय ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि देश में इंटरनेशनल फ्लाइट्स की उड़ान 15 जुलाई तक रोक होगी, लेकिन चुनिंदा मार्गों पर कुछ अंतरराष्ट्रीय सेवाओं की अनुमति स्थिति के आधार पर दी जा सकती है, हालांकि डीजीसीए ने यह साफ कर दिया है कि यह रोक सभी अंतरराष्ट्रीय कार्गों विमानों और डीजीसीए की ओर से अनुमति प्राप्त उड़ानों पर लागू नहीं होगा, इंटरनेशनल शेड्यूल फ्लाइट्स को चुनिंदा रूटों पर केस टू केस आधार पर अनुमित दी जा सकती है, बता दें कि सरकार वर्तमान में वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण को चला रही है, और कोरोना महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ान ठप हैं, ऐसे में सरकार स्पेशल विमानों का संचालन कर विदेस में फंसे भारतीयों को वापस ला रही है, 7 मई से शुरू वंदे भारत अभियान के तहत 3.6 लाख से अधिक भारतीय विदेश से वतन वापस लौटे हैं।
|