जीतेंद्र/लखनऊ: उत्तर प्रदेश 2022 चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने नये-नये समीकरणों को तलाशना शुरू कर दिया है, इसी क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं ने जनहित के मुद्दों पर करीब एक घंटे तक चर्चा की, इस मौके पर सुभासपा का कहना था कि पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और आप के प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की विचारधारा समान है, उत्तर प्रदेश में जनहित के मुद्दों को लेकर दोनों पार्टियों में जल्द गठबंधन का ऐलान किया जाएगा।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी राजनैतिक जमीन तैयार करने की कोशिश में जुटी है, इसके तहत आप के प्रवक्ता और यूपी प्रभारी संजय सिंह प्रदेश में लगातार भ्रमण कर रहे हैं, आम आदमी पार्टी यूपी में कानून व्यवस्था का हवाला देकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार को घेर रही है।