आदित्य/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में 22 मई से सभी जनपद न्यायालय खुलेंगे और अर्जेंट वर्क ही किया जाएगा, इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद सभी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट 22 मई से खुलेंगे, इसके लिए बार की ओर तैयारियां की जा रही हैं, जहां पर अधिवक्ताओं सहित पैरोकारों की भी कचहरी पहुंचने पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, कोर्ट में सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी सुनवाई होगी न्यायालयों को सैनिटाइज किया जा रहा है, जिससे न्यायालय पहुंचने वाला हर व्यक्ति कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहे |