पूर्वी भारत समेत उत्तरी भारत के कई इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में रविवार को भारी वर्षा होने की आशंका है, और पश्चिम बंगाल में बारिश के साथ आंधी भी आ सकती है, प्राइवेट मौसम पूर्वानुमान संस्था स्काईमेट ने भी कहा कि हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय कर्नाटक और बंगाल के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों में बारिश हो सकती है|

पूर्वी भारत और हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन हुए हैं, अरुणाचल प्रदेश में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ और भारी बारिश के चलते सड़कों और मकानों को नुकसान पहुँचा, जिससे 15 से अधिक लोगों की मौत हुई है|

इधर यूपी के सुल्तानपुर जिले में भी शनिवार की रात बारिश से दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हुई है, जबकि अन्य चार लोग चपेट में आने से घायल हुए हैं |