यूपी: संगमनगरी में ‘विश्व उद्यमिता दिवस’ पर भाजपा नेता एवं उद्योगपति विदुप अग्रहरि की अध्यक्षता में स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले स्वास्तिक भवन जार्जटाउन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र के संजय ने उद्यमियों एवं उद्योग के लिए सरकारी अनुदान एवं प्रशिक्षण के बारे मे बताया, जहां विश्वकर्मा सम्मान योजना पर विशेष प्रकाश डाला गया, एमएसएमई के सहायक निदेशक प्रेमकुमार ने कहा कि मंत्रालय उद्योग की सोच के लिए भी अनुदान देती है, और हमारा विभाग कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण भी देता है, जहां उद्योग स्थापित करने के लिए बैंक लोन के लिए उपायुक्त के अध्यक्षता में समिति समस्याओं को निस्तारित करती है।
स्वावलंबी भारत अभियान के अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘विश्व उद्यमिता दिवस’की अध्यक्षता कर रहे विद्रुप अग्रहरी ने कुटीर एवं लघु उद्योग के विकास पर जोर देते हुए कहा कि अपने आसपास के क्षेत्रों में बने उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए, उन्होनें कहा कि रोजगार कोई छोटा बड़ा नहीं होता बस शुरू करने की जरूरत है, सकारात्मक सोच के साथ आगे बढना चाहिए।
काशी प्रान्त के सह संयोजक डा अरुण कुमार त्रिपाठी ने स्वावलंबन, स्वरोजगार एवं उद्यमिता से जुड़े विषयों को बहुत ही सरल ढंग से समझाया, पूर्व विधायक एवं जिला समन्वयक सोनभद्र तीर्थ राज ने स्वदेशी अपनाने का मंत्र देते हुए कहा कि भविष्य के भारत को नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनना चाहिए, इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत पूर्व कालिक स्वावलंबी भारत अभियान काशी प्रान्त के अनिल कुमार सिंह ने किया, कार्यक्रम का संचालन प्रान्त समन्वय डॉ अखिलेश त्रिपाठी ने किया, कार्यक्रम में प्रभारी जिला रोजगार सृजन केंद्र राकेश सिंह, विजय गुप्ता, संतोष त्रिपाठी, सतेन्द्र मिश्रा हरिशरण सिंह, मनीष गुप्ता, अनिकेत जायसवाल सहित स्वदेशी जागरण मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।