25 मई से शुरू होगी घरेलू उड़ान, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किया गाइडलाइन

25 मई से शुरू होगी घरेलू उड़ान, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किया गाइडलाइन

कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बाद 25 मई से एक बार फिर से घरेलू उड़ान शुरु होंगी, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा ‘घरेलू नियमित कामर्शियल उड़ानें 25 मई सोमवार से शुरु हो जाएंगी, इसके लिए सभी एयरपोर्ट और एयरलाइनों को इसके लिए तैयार रहने को कहा गया है, फिलहाल सीमित उड़ानों को ही इजाजत दी जा सकती है इससे पहले डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों के साथ एक बैठक की, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फाइनल एसओपी के तहत गाइडलाइंस जारी कर दी हैं, इसके तहत घरेलू यात्रा के लिए पैसेंजर्स को 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना जरूरी होगा, एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही अंदर एंट्री होगी, 14 साल से अधिक उम्र वाले पैसेंजर्स के लिए फोन में आरोग्य सेतु ऐप जरूरी है, आरोग्य सेतु में अगर ग्रीन नहीं दिखा तो एंट्री नहीं मिल पाएगी, यात्रियों को अपनी पर्सनल गाड़ी या आधिकृत टैक्सी सर्विस का उपयोग करना होगा, यात्रा के दौरान पैसेंजर को ट्रॉली के उपयोग को कम से कम करना होगा, यात्रियों को बिना लाइन के बोर्डिंग पास मिलेगा, आपको बता दें कि कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए एहतियात के तौर पर देश में सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें लाकडाउन की घोषणा के साथ ही 25 मार्च से बंद कर दी थी, एक बार फिर से 25 मई से घरेलू उड़ान शुरू होने पर पैसेंजर्स को थोड़ी राहत ज़रुर मिलेगी |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *