उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 27 जून को घोषित करेगा, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, कि बोर्ड परीक्षा की उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा हो गया है, यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी को प्रारंभ होकर छह मार्च तक चली थी, वर्ष 2020 की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा में 56,11072 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, यूपी बोर्ड इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 51,30481 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी करेगा, करीब पांच लाख लोगों ने सरकार के नकल रोको अभियान के डर से परीक्षा छोड़ दी थी, 16 मार्च से मूल्यांकन शुरू हुआ था लेकिन 18 मार्च को कोविड-19 महामारी संक्रमण के कारण मूल्यांकन को रोक दिया गया था, लॉकडाउन खुलने पर ग्रीन जोन के 20 जिलों में 5 मई, ऑरेंज जोन में 12 मई और रेड जोन के 19 जिलों में 19 मई से कापियों का मूल्यांकन शुरू हुआ, कुल 281 मूल्यांकन केन्द्र पर कोविड-19 से बचाव समेत सभी उपायों को अपनाते हुए विषयवार परीक्षकों को आमंत्रित कर कापियों का मूल्यांकन कराया गया है, यूपी बोर्ड ने 51 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के परीक्षा का परिणाम त्वरित गति से तैयार कर लिया है।
